जयपुरः शीतलहर के चलते जयपुर में भी स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया है. जिला कलेक्टर की ओर से प्री प्राइमरी से 8वीं तक की स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए है. प्री प्राइमरी से 5वीं कक्षा तक 10 जनवरी,कक्षा-6 से 8वीं तक 8 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
वहीं बूंदी जिले में तेज सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं का 6 और 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है. जबकि विद्यालय स्टाफ और कार्मिक विद्यालय में उपस्थित देंगे. कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए.