PayTM को ED का शो-कॉज नोटिस, 611 करोड़ रुपए के FEMA उल्लंघन पर कार्रवाई

PayTM को ED का शो-कॉज नोटिस,  611 करोड़ रुपए के FEMA उल्लंघन पर कार्रवाई

नई दिल्ली: पेटीएम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लगभग 611 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के मामले में शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.

पेटीएम ने ED के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वे इस मामले का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं. यह कथित फेमा उल्लंघन पेटीएम की दो सहायक कंपनियों, लिटिल और नियरबाय से संबंधित है.

इन कंपनियों से जुड़े कुछ लेनदेन पेटीएम के हिस्सा बनने से पहले के हैं. पेटीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी सेवाएं फिलहाल सामान्य रूप से जारी हैं. इस मुद्दे पर पेटीएम और ED के बीच बातचीत जारी है.

Advertisement