हाथी गांव में भी हाथी सवारी की दरों में वृद्धि ! 1 अक्टूबर से नई दरें होगी लागू

जयपुर: हाथी गांव में भी हाथी सवारी की दरों में वृद्धि की गई है. प्रवेश शुल्क सहित अब 850 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए शुल्क किया गया है. हाथी सवारी में 650 रुपए की वृद्धि की गई है. जोकी 1 अक्टूबर से लागू होगी. 

अभी तक भारतीय पर्यटक से तमाम शुल्क सहित 108 रुपए और विदेशी से 379 प्रवेश शुल्क लिया जाता था. हालांकी प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

अरण्य भवन में हाथी कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के साथ 8 जुलाई को बैठक हुई थी. इसी बैठक में दरों में वृद्धि का निर्णय हुआ था. 

आमेर में बदले समय पर होगी हाथी सवारी
बता दें कि आमेर में भी हाथी सवारी की दर 1100 रुपए से बढ़कर 3500 रुपए की गई है. वहीं आमेर में बदले समय पर हाथी सवारी होगी. 1 अक्टूबत सुबह 8 से 11 बजे तक हाथी सवारी होगी. प्रत्येक हाथी के 5-5 राउंड निर्धारित किए गए हैं. फरवरी तक के लिए रोटेशन व समय बदला गया है. महल अधीक्षक राकेश छोलक ने ये जानकारी दी है.