कृषि विश्वविद्यालय की हुई संध्या कालीन चौपाल, खेती के सही तरीकों के बारे में दी जानकारी, 500 से अधिक किसानों ने लिया हिस्सा

जयपुर: कृषि विश्वविद्यालय की संध्या कालीन चौपाल आयोजित हुई. जिसमें 500 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बलराज सिंह इस चौपाल के मुख्य अतिथि थे. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को कम जल आवश्यकता की फसलें उगानी चाहिए. विश्वविद्यालय अगले साल 15 हजार क्विंटल बीजोउत्पादन के प्रयास करेगा. बीज श्रृंखला में नई किस्मों को लाकर किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

जौ, गेहूं, ग्वार, मूंगफली, बाजरा की बायो-फोर्टिफाइड 'किस्मों के विकास में विश्वविद्यालय अग्रणी है. पर्यावरण बचाने के लिए नीम, जामुन, सेंजना का पौधरोपण करे. बता दें कि एक साल के भीतर कृषि विज्ञान केन्द्रों पर 24 संध्याकालीन चौपाल लग चुकी है.