मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंची

मेक्सिको की फातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंची

नई दिल्ली : मेक्सिको की फातिमा बोश मिस यूनिवर्स बन गई हैं. भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंची. हालांकि मणिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह बनाने में नाकाम रही. 

फातिमा को मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग ने क्राउन पहनाया. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के 100 से ज्यादा सुंदरियां मुकाबला कर रही थीं. जिनमें से थाइलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

वहीं फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर शामिल थे. इस साल भारत की बैडमिंटन लीजेंड साइना नेहवाल इस पेजेंट के जजों के पैनल में थीं.