नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बहस हुई यह बहस करीब डेढ़ घंटे तक चली.
इस दौरान दोनों के बीच हुई तल्खी बहस का नजारा दुनिया ने देखा. बहस शुरू होने के दौरान दोनों ने मंच पर एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया. दोनों ने अपनी शुरुआती बातचीत में अर्थव्यवस्था पर बहस की.
जिसमें मुद्रास्फीति, नौकरियों और कर नीति को लेकर एक दूसरे पर हमला बोला. पहले आधे घंटे में नर्वस दिख रहे बाइडेन पर ट्रंप भारी पड़े. लेकिन ट्रंप ने अपने जवाबों में झूठ का भी सहारा लिया.
ट्रंप ने कैपिटल में हुए हंगामे को लेकर अपनी भूमिका से इनकार किया. ट्रंप ने बाइडेन से कहा कि आपका बेटा एक दोषी है. ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बाइडेन पर निशाना साधा और कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.