नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक मतदान होगा. जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए है.
ऐसे में 3.75 करोड़ वोटर्स इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है. पहले फेज में 10 हॉट सीटों पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है.