गोवा: गोवा में नाइट क्लब में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक घायल हो गए है. हादसे पर PMO ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है.
मृतकों में 20 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है. मरने वालों में अधिकतर नाइट क्लब के ही कर्मचारी है. सिलेंडर में ब्लास्ट से नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. नाइट क्लब उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित है. गोवा CM प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुःखः
गोवा हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुःख जताया है. आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुःख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
पीएम मोदी ने जताया दुःखः
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुःख जताया है. कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.