उदयपुर : गोगुंदा हाईवे पर घसियार में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे सब्जी बेच रही महिलाओं को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है.
कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को गाड़ी से उदयपुर जिला अस्पताल भेजा है.
पुलिस ने दोनों शवों गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.