HAPPY NEW YEAR 2026: नेपाल के धनकुटा में वर्ष 2026 का पहला सूर्योदय देखा गया. पूरे भारत में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली से मुंबई, जयपुर और शिमला तक नए साल का उत्सव है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं थिरकते लोग दिखे. आतिशबाजी, डांस, म्यूजिक और पार्टियों ने रात को रोशन किया.
देश के बड़े मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़:
नए साल के स्वागत के दौरान लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए. देश के बड़े मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. अयोध्या, मथुरा, काशी,सिद्धीविनायक, मेहंदीपुर बालाजी, खाटूश्यामजी, उज्जैन में भक्तों का तांता लगा हुआ. नए साल के अवसर पर अपने आराध्य से खुशहाली की लोगों ने कामना की.
देश दुनिया में नए साल का जश्न:
देश दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. भव्य आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत हुई. देर रात तक होटल्स और रिसॉर्ट्स में उमड़ी युवाओं की भीड़ हुई. जोरदार आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया. कई शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती रही.