जयपुर : देश दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. भव्य आतिशबाजी के साथ हुई नए साल की शुरुआत हुई. राजधानी जयपुर में देर रात तक होटल्स और रिसॉर्ट्स में युवाओं की भीड़ उमड़ी. जोरदार आतिशबाजी के साथ नए साल का सभी ने स्वागत किया. कई शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती रही.
मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:
मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. देश के कोने कोने से बालाजी के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नववर्ष के मौके पर बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया. छप्पन भोग, राजभोग चूरमा प्रसादी सहित कई व्यंजनों का बालाजी को भोग लगाया जाएगा. बाल रूप में बालाजी महाराज की विशेष झांकी सजाई गई है. रंग बिरंगी रोशनी की सजावट से मंदिर परिसर जगमग हो गया है. धार्मिक नगरी में भक्तों के जयकारों से गुंजायमान हुई.
देश-विदेश से पहुंचे सैलानी जश्न में डूबे नजर आए:
विश्व विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में नववर्ष-2026 के आगमन की जबरदस्त धूम देखने को मिली. शहर से लेकर मखमली रेतीले धोरों तक जश्न का माहौल छाया रहा. छोटी-बड़ी होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पूरे शबाब पर हुआ. सम और खुहड़ी के धोरों पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम हुई. देश-विदेश से पहुंचे सैलानी जश्न में डूबे नजर आए लाइव म्यूजिक और डीजे फ्लोर पर पर्यटक थिरकते दिखे. पारंपरिक लोक संगीत ने उत्सव का रंग बढ़ाया.
होटल और रिसॉर्ट्स पूरी तरह हाउसफुल रहे. सोनार किले और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष इंतजाम किए गए. रेगिस्तान की ठंडी रात में भी सैलानियों का उत्साह चरम पर रहा. आतिशबाजी और रोशनी से स्वर्णनगरी जगमगाई. सैलानीयो ने खुशी-खुशी साल 2025 को विदाई दी और नववर्ष 2026 का स्वागत जैसलमेर में पूरे जोश और उल्लास के साथ किया.