HAPPY NEW YEAR 2026: मनोरंजन जगत के लिए खास रहेगा ये साल, रिलीज होगी कई बड़ी मूवीज, जानिए नई फिल्मों की पूरी जानकारी

HAPPY NEW YEAR 2026: मनोरंजन जगत के लिए खास रहेगा ये साल, रिलीज होगी कई बड़ी मूवीज, जानिए नई फिल्मों की पूरी जानकारी

इंटरनेट डेस्क: नए वर्ष 2026 की शुरूआत हो चुकी हैं. पूरे देशभर में नए साल का जश्न मनाया गया. ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहने वाला है. साल 2026 में कई मूवीज रिलीज होगी. आपको बता दें कि साल 2026 कई बड़ी मूवीज रिलीज होने जा रही है. जिसमें यश की ‘टॉक्सिक’ से लेकर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवां’ और रणबीर कपूर की ‘रामायण’ जैसी कई बड़ी मूवीज शामिल हैं।

बॉर्डर 2:
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की प्रमुख भूमिका वाली ‘बॉर्डर 2’ एक वॉर-ड्रामा मूवी है। ‘बॉर्डर 2’ वर्ष 2026 की पहली बड़ी रिलीज मूवी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मर्दानी 3:
वर्ष 2014 में आई रानी मुखर्जी की मूवी ‘मर्दानी’ अब एक फ्रेंचाईजी बन गई है. साल 2026 में रानी मुखर्जी एक बार शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगी. मर्दानी 3 मूवी 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

टॉक्सिक: 
‘केजीएफ’ स्टार यश की मूवीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी आगामी मूवी ‘टॉक्सिक’ का भी किया जा रहा है. ये 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

धुरंधर 2: 
साल 2025 में आई बॉलीवुड मूवी धुरंधर ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया है. इस मूवी में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर नजर आए. अब इस मूवी का दूसरा पार्ट धुरंधर 2 जल्द ही रिलीज होगा. इस मूवी का दूसरा पार्ट 19 फरवरी 2026 में रिलीज होने जा रहा है. 

भूत बंगला: 
हॉरर-कॉमेडी मूवी भूत बंगला के साथ अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर वापस आ रही है. ये संभावत: 2 अप्रैल को रिलीज हो सकती हैं. इसमें अक्षय के साथ परेश रावल और वामिका गब्बी हैं.

बैटल ऑफ गलवां:
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की मच अवेटेड मूवी ‘बैटल ऑफ गलवां’ भी वर्ष  2026 की बड़ी मूवीज में शामिल है. हाल ही में सलमान खान के जन्मदिन पर मूवी का टीजर सामने आया है. ये 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

नागजिला:
वर्ष 2026 में कार्तिक आर्यन सांपों वाली मूवी नागजिला लेकर आ रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस मूवी में कार्तिक इच्छाधारी नाग के रूप में दिखाई देंगे. ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दृश्यम 3:
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन वर्ष 2026 में एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर अपने परिवार की रक्षा करने के लिए तैयार है. मूवी दृश्यम फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी दृश्यम 3, 2 अक्टूबर को 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मूवी की आधिकारिक घोषणा की गई, जिसके बाद अब जल्द ही मूवी की शूटिंग शुरू होने वाली है.

रामायण: 
वर्ष 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित मूवी है. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ‘रामायण’ मूवी नजर आएंगे. यह मूवी दो पार्ट में रिलीज होगी. ये मूवी भारत के सबसे लोकप्रिय महाकाव्य पर आधारित है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस मूवी में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण बनेंगे. मूवी दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज होगी.