जैसलमेर में दिल दहला देने वाली वारदात, 5 बेटियां होने पर ससुराल पक्ष ने 35 साल की बहू की गला दबाकर की हत्या 

जैसलमेर में दिल दहला देने वाली वारदात, 5 बेटियां होने पर ससुराल पक्ष ने 35 साल की बहू की गला दबाकर की हत्या 

जैसलमेर: जैसलमेर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 5 बेटियां होने पर ससुराल पक्ष ने 35 साल की बहू की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हादसे का रूप देने के लिए शव को घर के पानी के टांके में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा तो गले पर चोट के निशान देख भड़क गए. 

जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों ने धरना दिया. शव लेने से इनकार किया. सांगड़ पुलिस मौके पर पहुंची और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.  परिजन पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव लेकर रवाना हुए. मामला सांगड़ थाना क्षेत्र के कोडा गांव का है. पीड़िता गुड्डी देवी की शादी को 15 साल से ज्यादा हो चुके थे. 

आरोप की बेटियां होने पर पति खीमाराम और जेठ ताने मारते और प्रताड़ित करते थे. चार महीने पहले ही पंचायत की समझाइश पर उसे ससुराल भेजा गया. 19 नवंबर को गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. सबूत मिटाने के लिए शव टांके में फेंकने की बात रिपोर्ट में दर्ज करवाई. रात में मौत की गलत सूचना दी गई—पहले हादसा बताया, फिर टांके में गिरना. पति और दो जेठों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.