चित्तौड़गढ़ में ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक

चित्तौड़गढ़ में ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक

चित्तौड़गढ़: गंगरार कोर्ट पुलिया पर ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. ट्रेलर का टायर फटने से ट्रेलर बेकाबू हुआ था. इसके बाद प्याज से भरे ट्रक में जा घुसा. टक्कर के बाद जोरदार धमाका होते ही दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी. ट्रक के चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई थी. वहीं ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया.    

धू-धूकर जलते ट्रक ट्रेलर का दृश्य देख मौके पर लोगों की कांप रूह उठी थी. आग की ऊंची लपटें पौन घंटे तक आसमान चीरती रहीं, मौके पर अफरा तफरी मच गई. करीब 45 मिनट बाद घटनास्थल पर संगम फैक्ट्री की दमकल पहुंची. तीन दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पाया था. पुलिस जाब्ते ने देर रात हाइड्रा मशीन से वाहन हटाकर यातायात बहाल कराया था.