जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते कई इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में हुई बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है, जिससे नज़ारे बेहद मनमोहक हो गए हैं.
इसके अलावा भलेसा के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई. बर्फबारी के बाद जब सूरज की किरणें पड़ीं तो पूरा भलेसा क्षेत्र बेहद खूबसूरत नजर आया. पीर पंजाल रेंज में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है, जहां चारों ओर जमी बर्फ साफ दिखाई दे रही है.
पुंछ ज़िले में भारी बर्फबारी के कारण ठंड में इज़ाफा हुआ है. वहीं, बर्फबारी के बाद भद्रवाह घाटी के ऊंचे इलाकों में पहाड़ और मैदान पूरी तरह बर्फ से ढके हुए नजर आए.
इस बीच जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. तापमान में लगातार गिरावट के कारण कश्मीर घाटी में ठंड और बढ़ गई है.
डल झील से सामने आए वीडियो में झील के आसपास घना कोहरा और कड़ाके की ठंड साफ देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.