जयपुर: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी दुखद खबर है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (एनर्जी) आलोक नहीं रहे. ACS आलोक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. दिल्ली स्थित आवास पर देर रात अंतिम सांस ली. इसके बाद दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेंद्र राठौड़ अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मंत्री हीरालाल नागर, मुख्य सचिव सुधांश पंत भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
ACS एनर्जी आलोक के निधन के चलते कई बैठकें स्थगित हुई. CMR में आज शाम होने वाली बैठक स्थगित की गई. शाम 6 बजे पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के पुनर्गठन को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित हुई. मुख्यमंत्री आवास पर आज बैठक होनी थी. वहीं आज अरण्य भवन में होने वाली वन विभाग की समीक्षा बैठक भी स्थगित हुई. आगामी डेट तक बैठक स्थगित कर दी गई है. ऐसे ही कई बैठकें स्थगित हुई.
राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में शोक की लहर:
IAS आलोक का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में शोक की लहर है. IAS आलोक की गिनती ऊर्जा के विशेषज्ञों में होती थी. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी तारीफ की थी. बिजली कंपनियों के बेहतरीन प्रबंधन और कुशल प्रशासकीय तंत्र से उन्होंने छाप छोड़ी. हालांकि जो भी भूमिका उन्हें दी वे उसमें खरे उतरे. राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास में सचिव के रूप में काम किया. भरतपुर में संभागीय आयुक्त रह चुके है. रीको में एमडी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में वे सचिव रह चुके है. उदयपुर,कोटा,बीकानेर और बूंदी में वे कलेक्टर रह चुके है. राजस्थान सरकार में वित्त व्यय द्वितीय में वे DS रह चुके है. इस तरह बहुआयामी प्रशासकीय व्यक्तित्व के वे धनी थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई गहरी संवेदना:
ऊर्जा विभाग के ACS आलोक का आकस्मिक निधन हो गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहद दुःखद है कि अब आलोक हमारे बीच नहीं रहे. आलोक एक काबिल और बेहतरीन अधिकारी रहे हैं. राज्य में ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में उनकी सेवाएं सदैव याद रहेंगी. सीएम ने परमपिता से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि परमपिता श्री राम से प्रार्थना की उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में उनकी कुशलक्षेम पूछी थी. लगातार उनकी तबियत पर अपडेट लेते रहे थे.
अशोक गहलोत ने व्यक्त की संवेदना:
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एनर्जी) आलोक ने दिल्ली स्थित आवास पर देर रात अंतिम सांस ली. अशोक गहलोत ने X पर संवेदना व्यक्त की. वरिष्ठ IAS आलोक का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है. आलोक की पहचान एक काबिल अधिकारी की रही. उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.