IAS आलोक का लंबी बीमारी के बाद निधन, काफी समय से अस्पताल में थे भर्ती, देखिए खास रिपोर्ट

IAS आलोक का लंबी बीमारी के बाद निधन, काफी समय से अस्पताल में थे भर्ती, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान कैडर के 1993 बैच के IAS आलोक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 59 वर्ष के थे और काफ़ी समय से दिल्ली में अस्पताल में भर्ती थे. उनके साथ फिर एक बार ब्यूरोक्रेसी में प्रशासनिक वैक्यूम आ गया है.

दिल्ली हो या जयपुर, केंद्र हो या राज्य 1993 बैच के राजस्थान कैडर के IAS आलोक ने हर जगह, हर पद पर अपने कुशल प्रशासकीय व्यक्तित्व की छाप छोड़ी है. प्रशासन में अलग-अलग अहम जिम्मेदारी निभाने का तो उनका लंबा अनुभव था ही, बेहतरीन सर्विस डिलीवरी के साथ सभी सीनियर जूनियर अधिकारियों के साथ तालमेल से टीम के रूप में काम करना उनकी प्रमुख विशेषता थी. ब्यूरोक्रेसी में वे हमेशा सरल,ईमानदारी, खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते रहे .

यह थी उनकी बहुआयामी प्रशासनिक क्षमता 

राज्य में विस्तृत क्षेत्रों में दी उन्होंने अपनी सेवायें 

पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग में प्रमुख सचिव पद की निभा चुके वे भूमिका

केंद्र में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में रह चुके वे अतिरिक्त सचिव 

केंद्र में NHAI में सदस्य प्रशासन की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई 

तो दिल्ली में ही नेशनल मिशन फॉर एन्हांस्ड एनर्जी एफ़िसियेंसी में DG रह चुके हैं वे 

तो केंद्र में ऊर्जा मंत्रालय में उन्होंने निदेशक की भी निभाई भूमिका 

ऊर्जा के विशेषज्ञों में होती थी उनकी गिनती

ख़ुद सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी उनकी तारीफ़

बिजली कंपनियों के बेहतरीन प्रबंधन और कुशल प्रशासकीय तंत्र से छोड़ी उन्होंने छाप

हालांकि जो भी भूमिका उन्हें दी वे उसमें उतरे खरे 

राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास में सचिव के रूप में किया काम

भरतपुर में रह चुके संभागीय आयुक्त

रीको में एमडी की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में वे रह चुके सचिव

उदयपुर,कोटा,बीकानेर और बूंदी में रह चुके वे कलेक्टर 

राजस्थान सरकार में वित्त व्यय द्वितीय में रह चुके वे DS

इस तरह बहुआयामी प्रशासकीय व्यक्तित्व के थे वे धनी 

IAS एसोसिएशन,ब्यूरोक्रेट्स ने उनके निधन पर शोक संवेदना जताई है. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया और शोक संवेदना जताई.