VIDEO: प्रतिनियुक्ति पर गए IAS अधिकारी लौटेंगे, मूल कैडर राजस्थान में वापसी की कोशिशें शुरू, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कार्मिक विभाग में इन दिनों हलचल का दौर जारी है.आईएएस अधिकारियों पर अतिरिक्त चार्ज के बढ़ते बोझ के बीच डीओपी ने प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को मूल राजस्थान के कैडर में वापसी के लिए अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं, तो वहीं कार्मिक सचिव डॉक्टर केके पाठक भी केन्द्र से जल्द रिलीव हो सकते हैं. करीब पचास विभाग, कॉर्पोरेशन, बोर्ड और अन्य प्रमुख पद आईएएस अधिकारियों के अतिरिक्त चार्ज के भरोसे चल रहे हैं. तो वहीं आईएएस अधिकारियों के केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने का दौर जारी है और ऐसे में कई प्रमुख पद अतिरिक्त चार्ज के भरोसे हैं.

क्या किया जा रहा है इस मुश्किल को दूर करने के लिए?:
-अब कार्मिक विभाग इस मुश्किल को दूर करने का गंभीर प्रयास कर रहा है.
-उसके लिए राहत की बात यह है कि IAS हिमांशु गुप्ता अध्ययन अवकाश से लौट चुके हैं और उन्हें किसी अच्छे पद पर पोस्टिंग दी जा सकती है.
-वे डीओपी में ज्वॉइनिंग दे चुके हैं.
-तो वहीं  दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर गए दो IAS के मूल कैडर में लौटने का किया जा चुका है अनुरोध
-IAS रोहित कुमार और सिद्धार्थ महाजन के मूल कैडर में लौटने के लिए लिखा गया है केंद्र को 
-यदि केंद्र ने दी मंजूरी तो ये दो IAS भी जल्द लौटेंगे राजस्थान के मूल कैडर में

उधर कुछ दूसरे कैडर के आईएएस अधिकारियों के राजस्थान में आने से कुछ राहत मिली है और अन्य अधिकारियों के मूल राजस्थान कैडर में आने से और राहत की आशा है.