जयपुरः राजस्थान में बंपर बारिश का असर दिखा रहा है. रबी सीजन 2024-25 में बुवाई का रकबा बढ़ेगा. ढाई लाख हेक्टेयर रकबा बढ़ाया जा सकता है. कुल लक्ष्य 119.50 लाख हेक्टेयर रखा जा सकता है. गेहूं की बुवाई का रकबा 32 लाख हेक्टेयर, सरसों की बुवाई का रकबा 40 लाख हेक्टेयर किया जा सकता है.
चने की बुवाई का रकबा 22 लाख हेक्टेयर, जौ की बुवाई का रकबा 3.75 लाख हेक्टेयर, तारामीरा की बुवाई का रकबा 2.25 लाख हेक्टेयर, वहीं अन्य फसलों का रकबा 18 लाख हेक्टेयर किया जा सकता है. जाता मानसून कई जिलों में रकबा और बढ़ा सकता है.
चूरू, नागौर और बीकानेर में रकबा बढ़ा सकता है. इन जिलों में 20 से 25 MM बारिश चमत्कार कर सकती है. चना, इसबगोल और जीरे का रकबा बढ़ सकता है. पिछले रबी सीजन में बुवाई का लक्ष्य 117 लाख हेक्टेयर रखा गया था. जबकि विभाग ने 112.71 लाख हेक्टेयर अचीव किया था.
#Jaipur: विशेष संवाददाता विनोद सिंह चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
राजस्थान में बंपर बारिश का दिखा असर, रबी सीजन 2024-25 में बढ़ेगा बुवाई का रकबा, बढ़ाया जा सकता है ढाई लाख... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Z6SsI6JZLa