नई दिल्लीः अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का भारत के शेयर मार्केट पर असर देखने को मिल रहा है. चुनावी रुझानों में ट्रंप को मिलती बढ़त के साथ भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. भारत का सेंसेक्स 250 अंक ऊपर खुला. बैंक निफ्टी में 233 अंक की उछाल के साथ 52440 के लेवल पर देखा जा रहा है.
ऐसे में अगर शेयरों में देखें तो एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रही है. वहीं इंफोसिस भी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
चुनाव का असर मार्केट पर पूरी तरह देखने को मिल रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि रियल्टी, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. इनमें से भी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.04 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.