नई दिल्ली: शेयर बाजार में युवा निवेशकों की भागीदारी बढ़ती जा रही है. देश में पहली बार 40% शेयर निवेशक 30 साल से कम उम्र के हैं. NSE के मुताबिक मार्च 2018 से अगस्त 2024 के बीच बदलाव आया है.
निवेशकों की औसत आयु 38 से घटकर 32 साल रह गई है. 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की हिस्सेदारी 22.9 से बढ़कर 40% है. वहीं 40 से 49 वर्ष की कैटेगरी में निवेशकों की संख्या स्थिर है.
लेकिन 50-59 और 60 साल से अधिक उम्र के निवेशकों की संख्या घटी है. मार्च 2018 में इनकी संख्या 12.7% थी, जो अगस्त 2024 में घटकर 7.2% है. बीते साल रिटेल निवेशकों ने हर रोज औसत 81,721 करोड़ की शेयर ट्रेडिंग की.
इस वर्ष अप्रैल से अगस्त तक रोजाना औसतन 1,26,857 करोड़ का लेनदेन हुआ. अब गिरावट में भी बड़ी खरीदारी कर रहे भारतीय, यह मैच्योरिटी के संकेत हैं.
शेयर बाजार में युवा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी
— First India News (@1stIndiaNews) October 7, 2024
देश में पहली बार 40% शेयर निवेशक 30 साल से कम उम्र के, NSE के मुताबिक मार्च 2018 से अगस्त 2024 के बीच बदलाव...#FirstIndiaNews #ShareMarket pic.twitter.com/aX25rKRgbO