जयपुर : भारत सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है. रबी विपणन सीजन 2026-27 हेतु गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है. भारत सरकार ने 2525 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है. राज्य के किसान अपनी उपज (गेहूं) विक्रय के लिए 1 फरवरी से 25 जून तक पंजीयन करवा सकेंगे.
स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट.. https://food.rajasthan.gov.in पर पंजीयन करवा सकेंगे. गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल' के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे. पंजीयन के लिए किसान के पास अद्यतन जन आधार कार्ड अनिवार्य होगा.
किसान को उसके द्वारा विक्रय की गई उपज का भुगतान जनआधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा. किसान को जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना है उस बैंक खाते को अपने जन आधार में जुड़वाना जरूरी होगा. किसान पंजीकरण, अन्य खरीद सम्बन्धी जानकारी एवं समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर पर जानकारी ले सकेंगे.
हेल्पलाइन नंबर 14435 पर राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं. किसान को खरीद संबंधी विभिन्न जानकारियों को एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर अवगत कराया जाएगा. गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किया जा सकेगा. गेहूं खरीद कार्य के लिए राज्य में कुल 383 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं.
क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान की वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. किसानों से गेहूं खरीद कार्य भारतीय खाद्य निगम, राजफैड, तिलम संघ, नाफेड एवं एनसीसीएफ के साथ इस वर्ष से राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से भी किया जाएगा.