सीरिया से भारतीयों की वतन वापसी की कवायद ! 75 नागरिक एयरलिफ्ट से लेबनान के रास्ते लौटेंगे भारत

सीरिया से भारतीयों की वतन वापसी की कवायद ! 75 नागरिक एयरलिफ्ट से लेबनान के रास्ते लौटेंगे भारत

नई दिल्ली: सीरिया से भारतीयों की वतन वापसी की कवायद शुरू हो गई है. 75 नागरिक एयरलिफ्ट से लेबनान के रास्ते भारत लौटेंगे. निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 'जायरीन' भी शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच चुके हैं. साथ ही बचे हुए नागरिकों को इंडियन एंबेंसी के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. भारत सरकार की विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर... +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और  ई-मेल आईडी ([email protected]) पर संपर्क में रहें. सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद दूसरे देशों के हमले तेज हो गए हैं.