जयपुरः 2025 में भारतीय रेलवे का रिकॉर्ड अभियान रहा है. त्योहारों और व्यस्त मौसम में 43,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई. महाकुंभ 2025 के लिए 17,340 विशेष ट्रेनों का संचालन किया. 13 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ स्पेशल अभियान चला. होली 2025 के लिए 1,144 स्पेशल ट्रेनें चलाई.
पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी संख्या में होली पर ट्रेन चलाई गई. ग्रीष्मकालीन सीजन में 12,417 समर स्पेशल ट्रेनें, 1 अप्रैल से 30 जून तक चला समर स्पेशल अभियान, छठ पूजा 2025 के लिए 12,383 विशेष ट्रेनें और 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक छठ पूजा स्पेशल सेवाएं संचालित हुई.