जयपुर: कृषि विभाग से जुड़ी खबर मिल रही है. जैविक खेती को बढ़ावा देने की पहल की गई है. वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापना पर अनुदान मिलेगा. लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार का अनुदान है.
#Jaipur: कृषि विभाग से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
जैविक खेती को बढ़ावा देने की पहल, वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापना पर मिलेगा अनुदान, लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार...@RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/f5MPHHwwm7
30 फीट, 8 फीट या 2.5 फीट की पक्की इकाई का निर्माण है. निर्माण करने पर ही लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. तीन साल तक इकाई संचालित रखने का शपथ पत्र देना होगा.ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, या राज किसान साथी पोर्टल' पर जनाधार के माध्यम से आवेदन होगा.