T20 World Cup: इटली क्रिकेट टीम का बड़ा उलटफेर, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, 15 टीमें तय

T20 World Cup: इटली क्रिकेट टीम का बड़ा उलटफेर, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, 15 टीमें तय

नई दिल्लीः अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी -20 वर्ल्ड कप से  पहले इटली की टीम ने क्रिकेट जगत में बड़ा कारनामा किया है. टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही इटली की टीम ने सभी को हैरान कर दिया है. इटली के साथ नीदरलैंड ने भी क्वालीफाई कर लिया है. 

इटली और नीदरलैंड्स के टर्नामेंट में क्वालीफाई करने के साथ 15 टीमें तय हो गई है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाना है. जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अमेरिका (यूएसए), वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा एंट्री ले चुके है. जबकि अभी 5 टीमों का तय होना बाकी है.  

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. यह दूसरी बार होगा जब भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे होंगे. टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनको लेकर कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. जहां से हर ग्रुप से टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम सुपर-8 स्टेज में एंट्री करेगी. इसके बाद उन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. यहां से सेमीफाइनल और फाइनल के लिए दावेदार तय होंगे.