जयपुरः राजस्थान में प्रदूषण स्तर में राहत भरी कमी आई है. दीपावली बाद अब हवा में ताजगी लौटने लगी है, AQI में गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सुधरी है जिसमें से जयपुर का AQI 117 रहा. राजसमंद 82 और सिरोही 88 के साथ सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले बने है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अब वायु गुणवत्ता 'मॉडरेट' श्रेणी में आई है.
जयपुर में स्थित शास्त्री नगर 121, आदर्श नगर 112, मुरलीपुरा 103 और कमिश्नरेट 95 दर्ज हुआ. मानसरोवर (134) और सीतापुरा (138) में भी प्रदूषण में स्पष्ट कमी आई है. मौसम परिवर्तन और कम धूल-धुआं से राजधानी की हवा में ताजगी लौटी है.