जयपुर में अब ऑटो रिक्शा के बढ़ाए जाएंगे परमिट, LPG और सीएनजी आधारित को दिया जाएगा बढ़ावा

जयपुर में अब ऑटो रिक्शा के बढ़ाए जाएंगे परमिट, LPG और सीएनजी आधारित को दिया जाएगा बढ़ावा

जयपुरः जयपुर शहर में अब ऑटो रिक्शा के परमिट बढ़ाए जाएंगे. जयपुर की सड़कों पर ज्यादातर पर्यावरण-हितैषी ऑटो रिक्शा होंगे. LPG और सीएनजी आधारित ऑटो रिक्शा को बढ़ावा दिया जाएगा. 

इनमें से 30,000 LPG/CNG आधारित होंगे और सिर्फ 5,000 डीज़ल/पेट्रोल पर चलेंगे. भविष्य में डीजल/पेट्रोल चालित ऑटो रिक्शाओं के परमिट का नवीनीकरण नहीं होगा, उनकी जगह सिर्फ एलपीजी/सीएनजी से होगा.