जयपुरः जयपुर शहर में अब ऑटो रिक्शा के परमिट बढ़ाए जाएंगे. जयपुर की सड़कों पर ज्यादातर पर्यावरण-हितैषी ऑटो रिक्शा होंगे. LPG और सीएनजी आधारित ऑटो रिक्शा को बढ़ावा दिया जाएगा.
इनमें से 30,000 LPG/CNG आधारित होंगे और सिर्फ 5,000 डीज़ल/पेट्रोल पर चलेंगे. भविष्य में डीजल/पेट्रोल चालित ऑटो रिक्शाओं के परमिट का नवीनीकरण नहीं होगा, उनकी जगह सिर्फ एलपीजी/सीएनजी से होगा.