जयपुर: SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से जयपुर कलेक्टर खफा नजर आए. क्योंकी अस्पताल में इमरजेंसी, OPD से लेकर कई जगह बिजली गुल मिली जिसको लेकर खुद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित इमरजेंसी में मरीजों की दिक्कतों से हुए रू-ब-रू हुए.
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कालाडेरा फैक्ट्री में झुलसे मरीजों से मिलने आए थे. इस दौरान कलेक्टर ने इमरजेंसी में आधे घंटे तक बिजली गुल होने से बने हुए गंभीर हालात देखे जिस पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में बिजली गुल होना काफी बड़ी लापरवाही है. इस बारे में अस्पताल प्रशासन और बिजली अभियंताओं से रिपोर्ट ली जाएगी. साथ ही हाईलेवल पर भी इस तरह की लापरवाही की सूचना दी जाएगी.
#Jaipur: SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से खफा जयपुर कलेक्टर !
— First India News (@1stIndiaNews) August 8, 2024
अस्पताल में इमरजेंसी, OPD से लेकर कई जगह बिजली गुल, खुद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित इमरजेंसी में मरीजों की दिक्कतों से हुए रू-ब-रू...#RajasthanWithFirstIndia @DcDmJaipur @ml_vikas pic.twitter.com/x7quslSbdF