जयपुरः राजस्व वसूली के लिए जयपुर डिस्कॉम की सख्ती नजर आ रही है. अब छुट्टी के दिन भी बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे. जयपुर शहर के सभी दफ्तरों के लिए आदेश जारी किया गया है. 31 मार्च तक के लिए सभी AEN दफ्तर खोलने के आदेश है.
बता दें कि शनिवार-रविवार को भी दफ्तर में राजस्व वसूली से जुड़े काम होंगे. इस दरमियान अधिकारी-कर्मचारियों की पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. हालांकि किसी भी आपात स्थिति में उच्च स्तर की अनुमति से छुट्टी मिलेगी. JCC साउथ सर्किल में SE विजय कुमार ने आदेश जारी किए.
#Jaipur: अब छुट्टी के दिन में खुलेंगे बिजली दफ्तर
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2024
राजस्व वसूली के लिए जयपुर डिस्कॉम की सख्ती, जयपुर शहर के सभी दफ्तरों के लिए आदेश जारी, 31 मार्च तक के लिए सभी AEN दफ्तर...@hlnagar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/3rzEbMaBLb