जयपुर: सर्द हवाओं के बीच जब शहर की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, तब खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले बेघर लोगों के लिए हर पल चुनौती बन जाता है. ऐसे में नगर निगम जयपुर ने शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी और स्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में असुरक्षित न रहे. ठिठुरती ठंड में न कोई छत, न कोई सहारा ऐसे में नगर निगम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में रैन बसेरों की व्यवस्था कर यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी की मार झेलते हुए असुरक्षित न रहे.
कुल 14 अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए
-आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे
-सिविल लाइन जोन में खासा कोठी पुलिया के नीचे
-सिविल लाइन जोन में परमानंद हॉल, सहकर मार्ग सी-स्कीम
-सिविल लाइन जोन में हसनपुरा पुलिया के नीचे
-स्टेट कैंसर संस्थान, प्रताप नगर सांगानेर जोन
-रामनिवास बाग के पीछे सुलभ शौचालय के पास, मालवीय नगर जोन
-मालवीय नगर जोन के जेके लोन अस्पताल गेट के पास
-गांधीनगर रेलवे स्टेशन के सामने
-महारानी फार्म पुलिया के नीचे, मानसरोवर जोन
-विद्याधर नगर सेक्टर 6, एचपी पेट्रोल पंप के पास, मुरलीपुरा जोन
-200 फीट बाईपास, दिल्ली-अजमेर रोड, झोटवाड़ा जोन
-जीटी पुलिया के नीचे, मालवीय नगर जोन
-सांगानेर पुलिया के नीचे, जगतपुरा जोन
-गोपालपुरा पुलिया, त्रिवेणी नगर के नीचे, मानसरोवर जोन
सर्दी के मौसम में बेघर और आश्रयहीन लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम जयपुर ने शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी और स्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो. नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सर्दी के प्रारंभ को देखते हुए 15 नवंबर से कई अस्थायी आश्रय स्थल शुरू कर दिए गए हैं, जबकि शेष आश्रय स्थल 1 दिसंबर से संचालित हो चुके है.
12 स्थायी आश्रय स्थल भी संचालित
-गांधी घर, बांगड़ अस्पताल परिसर, जेएलएन रोड
-लालकोठी महिला छात्रावास के पीछे, पुलिस मुख्यालय के पास
-स्टेडियम रोड, सांगानेर स्थित नगर निगम का पुराना भवन
-थड़ी मार्केट, हाजरीगाह परिसर
-जगतपुरा रेलवे स्टेशन
-पुराना पंचायत भवन, भांकरोटा
-झालाना बाईपास
-शहीद भगत सिंह पार्क, वृद्धाश्रम, आदर्श नगर जोन
-रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा, सिविल लाइन जोन
-दूध मंडी, पानीपेच तिराहा (ट्रांसजेंडर हेतु आरक्षित), सिविल लाइन जोन
-नगर निगम विद्याधर नगर जोन का पुराना भवन, शास्त्री नगर
-गोविंद देव जी मंदिर के पास, जनता मार्केट, हवामहल-आमेर जोन
इन रैन बसेरों में बेघर लोगों को न केवल ठहरने की सुविधा मिलेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा. नगर निगम की ओर से रैन बसेरों के अंदर 24 घंटे गार्ड की तैनाती की है जिसके चलते रैन बसेरे में ठहरने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड लिया जाएगा, इन रैन बसेरों में 24 घंटे गार्ड की तैनाती, अलाव और लकड़ी की व्यवस्था, सैनिटाइजर, अग्निशमन यंत्र, चल शौचालय, शुद्ध पेयजल, मेटिंग और रजाईयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह सुनिश्चित किया गया है कि बेघर लोग न केवल सुरक्षित रहें, बल्कि उन्हें गरिमा के साथ आश्रय मिले. ज्यादा ठंड की स्थिती में रैन बसेरे के बाहर अलाव और लकड़ी की भी इस वार व्यवस्था की है इसके साथ ही मेडिकल किट के साथ आवश्यक दवाएं भी रैन बसेरे में मिलेगी.
सर्द रातों की ठिठुरन में जब जीवन की उम्मीदें जमने लगती हैं, तब एक गर्माहट भरा आश्रय किसी के लिए जीवनदान बन जाता है. जयपुर नगर निगम ओर से शुरू किए गए ये रैन बसेरे नहीं, बल्कि करुणा और जिम्मेदारी का प्रतीक है और यह संदेश देती है कि शहर की रौनक सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि उन हाथों से है जो मदद के लिए आगे बढ़ते हैं.