राजधानी जयपुर में बरसात से वायु प्रदूषण में आई गिरावट, एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार... शहर की हवा हुई साफ

राजधानी जयपुर में बरसात से वायु प्रदूषण में आई गिरावट, एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार... शहर की हवा हुई साफ

जयपुरः राजधानी जयपुर में बरसात से वायु प्रदूषण में गिरावट  है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, शहर की हवा कुछ साफ हुई है. शास्त्री नगर में AQI 142, आदर्श नगर में 113 दर्ज हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 126, मुरलीपुरा में 102 स्तर रहा. 

मानसरोवर में AQI 118 और सीतापुरा में 120 दर्ज हुआ. बरसात के कारण हवा में धूलकण और प्रदूषक कण धुलने से राहत मिली है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि हवा की गुणवत्ता फिलहाल मध्यम श्रेणी में है. 

जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही और उदयपुर में AQI 70 के आसपास रहा. डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में भी हवा ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज हुआ. अलवर, जयपुर और दौसा में प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंचा. भिवाड़ी, श्रीगंगानगर और सीकर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर बने.