जयपुरः जयपुर में जोर-शोर से दीपोत्सव की तैयारियां चल रही है. 18 अक्टूबर को पिंकसिटी में सजावट का स्विच ऑन होगा. चारदीवारी, सांगानेर और मानसरोवर बड़ा बाजार में वन-वे का प्रस्ताव है. परकोटे में पार्किंग फ्री दीपोत्सव होगा पूर्ण रूप से पार्किंग निषेध रहेगी. रामनिवास बाग और चौगान स्टेडियम में वाहन पार्क कर सकेंगे.
इसके अलावा पुलिस अस्थायी पार्किंग भी तय कर रही है. जरूरत पड़ने पर अन्य बाजारों को वन-वे करने की तैयारी है. ट्रैफिक पुलिस ने 14 को व्यापारियों-स्थानीय लोगों की मीटिंग बुलाई है. चारदीवारी में विभिन्न रूट वन-वे करने को लेकर बैठक में चर्चा होगी.