VIDEO: रसूखदार भू माफिया के आगे JDA नतमस्तक ! आगरा रोड इलाके में कानोता में काटा जा रहा अवैध कटला बाजार, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आगरा रोड इलाके स्थित कानोता में ईकोलॉजिकल जोन में नरेन्द्र मोहन नगर के नाम से 850 भूखंड़ों की आवासीय व  कॉमर्शियल भूखंड़ों की अवैध कॉलोनी बसाने वाले रसूखदार भू कारोबारी जयपुर आगरा राजमार्ग पर भी अवैध कॉमर्शियल कटला बाजार बसा रहे हैं. कानोता से एक किलोमीटर की दूरी पर मैन आगरा हाईवे पर दयारामपुरा बस स्टेंड के पास कानोता आनन्द के नाम से अवैध कटला बाजार काटा जा रहा है. ईकोलॉजिकल जोन में होने के बावजूद रसूखदार भू कारोबारी दबंगई व गारंटी के साथ कॉमर्शियल भूखंड बेच रहे हैं. भू-माफिया यहां पर बारह सौ वर्गगज के दो बड़े कॉमर्शियल भूखंड पर कॉम्प्लैक्स भी बनाएंगे, जिनमें से एक भूखंड पर अवैध निर्माण भी चल रहा है. यह अवैध कटला बाजार आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने है. ईकोलॉजिकल जोन में बन रहे इस अवैध कटला बाजार की शिकायत जेडीए जोन कार्यालय तेरह और प्रवर्तन शाखा को की गई, लेकिन वे भी यहां फौरी निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर और मेल-मिलाप करके अपने कार्य की इतिश्री कर रहे हैं.

रसूखदार भू-माफिया और अवैध कॉलोनी!:
-अवैध कॉलोनियां बसाने वाले रसूखदार भू-माफिया जयपुर के एक पूर्व ठिकानेदार व एक राजनीतिक परिवार से हैं.
-जिन्होंने मिलकर कानोता व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों बसाने के लिए जमीनों की बड़ी खरीद-फरोख्त कर रखी हैं.
-मिलीभगत के चलत जेडीए भी रसूखदार भू कारोबारियों के आगे नतमस्तक है
और इनकी अवैध कॉलोनियों पर ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा.
-कृषि भूमि का बिना लैंड यूज चेंज करवाए और बिना ले आउट प्लान स्वीकृति किए बनाए जा रहे इस अवैध कटला बाजार के नक्शे में 122 कॉमर्शियल भूखंड हैं.
-अलग-अलग ब्लॉक में स्थित इन भूखंड़ों की कीमत 65 लाख रुपये से 45 लाख रुपये प्रति भूखंड है.
-जयपुर आगरा राजमार्ग की तरफ दस बाइ तीस फीट साइज के भूखंड की रेट 65 लाख रुपये हैं तो
-इन भूखड़ों के पीछे स्थित दुकानों की रेट 55 लाख रुपये हैं.
-इसी तरह पचास फीट सड़क पर स्थित भूखंड के भाव 45 लाख रुपये हैं.
-मैन हाईवे पर 38 भूखंड हैं तो इसके पीछे 37 दुकानों के भूखंड रखे हैं.

आगरा रोड इलाके में ही काटी जा रही अवैध कॉलोनी नरेन्द्र मोहन नगर की तरह इस अवैध कटला बाजार में भी पहाडग़ंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के बैकडेट पट्टों से भूखंडों का बेचान हो रहा है. भू बेचने के साथ ही भू कारोबारी यह गारंटी भी खरीदारों को दे रहे हैं कि भले ही मामला अवैध हो लेकिन जेडीए यहां कार्रवाई नहीं करेगा.

रसूखदार भू-माफिया,जेडीए नतमस्तक!:
-जयपुर आगरा हाईवे पर अवैध कटला बाजार कानोता आनन्द कटला बाजार प्राइम लोकेशन पर है.
-सामने की तरफ आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज हैं तो
-इसके पीछे की तरफ जेडीए की राजभवन के कर्मचारियों की राज भवन, पीताम्बरा एवं कल्पना नगर आवासीय कॉलोनी है.
-इन कॉलोनियों के लिए इस अवैध बाजार के आगे व पीछे की तरफ दो सौ व एक सौ साठ फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित हैं.

पास ही में राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल भी खुलेगा:
-भू कारोबारी कानोता में नरेन्द्र मोहन नगर की अवैध कॉलोनी का हवाला देते हुए निवेशकों को पूरी गांरटी दे रहे हैं कि जेडीए यहां भी कार्रवाई नहीं करेगा ये उनकी गारंटी हैं.
-कानोता आनन्द से दस गुणा बड़ी अवैध कॉलोनी है नरेन्द्र मोहन नगर, जहां 850 भूखंड हैं.
-अब जब वहीं जेडीए ने कोई एक्शन नहीं लिया तो यहां भी जेडीए नहीं आएगा.
-रसूखदार भूकारोबारियों की ओर से  गारंटी के साथ अवैध भूखंड़ों की बिकवाली करने की प्रॉपर्टी बाजार के साथ जेडीए में भी खूब चर्चा है.भू कारोबारियों ने यहां पर मोरम सड़क बिछा दी है और एक बड़े भूखंड पर निर्माण भी चला रखा है.