जोधपुर (शिव प्रकाश पुरोहित) : सूर्यनगरी जोधपुर वासियों को आज एक और बड़ी सौगात मिली, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जोधपुर दिल्ली कैंट के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को हरी जल्दी दिखाकर रवाना किया, वहीं इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट कार्य का अवलोकन किया और प्रोजेक्ट के माध्यम से अब तक के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव आज जोधपुर दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर दिल्ली कैंट के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने कहा कि आज जोधपुर दिल्ली कैंट और बीकानेर दिल्ली कैंट के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रखी है. लंबे समय से यहां के सांसद दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे और आज यह मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर जगह तेजी से रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे डेवलपमेंट का काम चल रहा है एक तरह से रेलवे का एक नया प्रारूप सामने आ रहा है,
हाल ही में पुणे, चेन्नई, हैदराबाद , गांधीनगर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हुई है और आज दिल्ली और जोधपुर के बीच और बीकानेर जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है. इन ट्रेनों के चलने से चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन लगातार आती जा रही है. पूरा देश इसमें कवर हो चुका है और यह लगातार बढ़ती रहेगी. हर जगह से डिमांड आ रही है . जब भी कोई सांसद मिलने के लिए आता है तो वह वंदे भारत ट्रेन की डिमांड करते हैं. अब तक कुल 152 वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है. रेल मंत्री ने बताया कि हर स्टेशन की डेवलपमेंट में कई प्रमुख बातों का ध्यान रखा गया है. शहर स्टेशन के दोनों तरफ से बढ़ गए है तो शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने का प्रयास किया गया है. दोनों तरफ एंट्री गेट है, एलिवेटेड रोड है और बहुत बड़ा रूफ प्लाजा है जिससे आराम से उसमें पैसेंजर रेल यात्रा के दौरान इंतजार कर सकेंगे. हर शहर के हेरिटेज का भी ध्यान रखा गया है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने बताया कि बहुत ही एक अच्छे डिजाइन का कुल्हड़ आज पाली में देखा. लघु उद्योग भारती ने समाज के पारंपरिक काम में अच्छी मशीनरी का उपयोग कर इसे आधुनिक रूप दिया है, जिससे क्वालिटी में इंप्रूवमेंट आया है और काम करने की क्षमता भी बढ़ी है. आज ऐसे कई परिवारों से मिलना हुआ विशेष उन बहनों से मिलना हुआ जो इस कार्य के माध्यम से अपने आय को कई गुना बढ़ा चुकी है. हमने आज यह निर्णय लिया है कि पाली के इस कुल्हड़ का अब रेलवे में उपयोग किया जाएगा. सामरिक दृष्टि से राजस्थान के रेलवे नेटवर्क को बेहतर किया जाएगा. यहां बहुत लंबा बॉर्डर पड़ोसी देशों के साथ लगा हुआ है, इसलिए यहां पर प्रॉपर कनेक्टिविटी जितनी है उससे अधिक बढ़ाई जाएगी.
वहीं जोधपुर से चेन्नई, हैदराबाद, गांधीनगर और दिल्ली के लिए नियमित रूप से ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री अश्विन कुमार वैष्णव का आभार जताया . उन्होंने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशनों का डेवलपमेंट किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसे दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का अभूतपूर्व काम हुआ है. उन्होंने कहा कि अश्विन कुमार वैष्णव न केवल रेल सेवा में बल्कि संचार के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति आई है.
पिछले कई वर्षों से जोधपुर दिल्ली के बीच सुपर स्पीड ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी और केंद्रीय संस्कृती एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से अब जोधपुर को यह सौगात मिली है. निश्चित रूप से इस ट्रेन से शुरू होने से अब यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि " अब दिल्ली दूर नहीं.