जॉर्डन की सेना ने की भारतीय नागरिक की हत्या, इस राज्य का था निवासी

जॉर्डन की सेना ने की भारतीय नागरिक की हत्या, इस राज्य का था निवासी

नई दिल्ली: जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक की हत्या की है. जॉर्डन-इजराइल सीमा पर भारतीय नागरिक को गोली मारी गई है. केरल के थुंबा निवासी 47 वर्षीय एनी थॉमस गेब्रियल के रूप में युवक की पहचान हुई है. 

जॉर्डन में स्थित भारतीय दूतावास ने घटना के बारे में जानकारी साझा की है. घटना 10 फरवरी को हुई थी जब जॉर्डन के सैनिकों ने सीमा पर गोलीबारी की. गेब्रियल का रिश्तेदार एडिसन भी फायरिंग में घायल हो गए. 

5 फरवरी को तमिलनाडु में ईसाई धार्मिक स्थल वेलंकन्नी जाने की कहकर गेब्रियल निकला था. एजेंट की मदद से जॉर्डन से इजराइल की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.  

Advertisement