बेंगलुरु : कर्नाटक के DGP के. रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. कर्नाटक सरकार ने कथित अश्लील वीडियो मामले में कार्रवाई की है. के. रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के IPS अफसर हैं.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि उनका आचरण सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय था. DGP के. रामचंद्र राव के आचरण से सरकार को शर्मिंदगी हुई है. अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 के तहत हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
कर्नाटक के DGP के. रामचंद्र राव सस्पेंड
-कर्नाटक सरकार ने कथित अश्लील वीडियो मामले में की कार्रवाई
-कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के IPS अफसर हैं के. रामचंद्र राव
-सरकारी आदेश में कहा गया-
-"उनका आचरण सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय था"
-"DGP के. रामचंद्र राव के आचरण से सरकार को शर्मिंदगी हुई"
-अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 के तहत हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई