किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया स्थगित, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुद्दा, सभी हाईवे खोलने की मांग

किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया स्थगित, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुद्दा, सभी हाईवे खोलने की मांग

नई दिल्लीः किसानों ने दिल्ली की ओर कूच स्थगित किया है. किसानों ने आज का दिल्ली कूच कार्यक्रम स्थगित किया है. एक दिन के लिए किसानों का मार्च स्थगित हुआ है. आज किसान शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए थे. ऐसे में अब बैठक में अगली रणनीति का ऐलान करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज दिल्ली कूच का फैसला स्थगित किया गया है. किसान आंदोलन जारी रहेगा. एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है. 

वहीं किसान आंदोलन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. किसान आंदोलन को लेकर SC में अर्जी दाखिल की गई है. अर्जी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शंभू बॉर्डर समेत सभी हाईवे खोलने की मांग है. केंद्र, पंजाब और हरियाणा को निर्देश देने की मांग है. 

आज शंभू बॉर्डर से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकला 101 किसानों के जत्थे को रोक लिया गया है. जैसे ही किसानों का जत्था कूच के लिए आगे निकला तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच आमना सामना हो गया. ऐसे में पुलिस ने 3 लेयर बैरिकेडिंग की. किसानों पर फिर आंसू गैस के गोले दागे गए. और किसानों के जत्थे को पीछे धकेलने की कोशिश की गई.