लेकसिटी में 10 दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में दिखा रोमांच और साहस का संगम, कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखिए खास रिपोर्ट

उदयपुरः झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित हो रहे दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव में इस बार रोमांच और साहस का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है, पंजाब के भटिंडा से आए मशहूर बाज़ीगर ग्रुप ने अपने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, आग, ऊँचाई और जोखिम से भरे इन स्टंट्स को देखकर दर्शकों की सांसें थम जा रही हैं, वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठता है. 

शिल्पग्राम महोत्सव में बाज़ीगर ग्रुप के कलाकार ऐसे-ऐसे करतब दिखा रहे हैं, जो आमतौर पर सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं, आग के गोले के बीच से निकलकर छोटी-सी रिंग में से एक साथ तीन लोगों का बाहर आना दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है, इसके अलावा कलाकार करीब पंद्रह फीट ऊँचाई तक छलांग लगाकर अपने संतुलन और ताकत का परिचय दे रहे हैं, कुछ करतबों में कलाकार अपनी गर्दन से लोहे की मोटी छड़ मोड़ते नजर आते हैं, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं, हर स्टंट के साथ दर्शकों में रोमांच बढ़ता जाता है और डर के साथ-साथ उत्साह भी साफ झलकता है,

शिल्पग्राम उत्सव में आए दर्शकों का कहना है कि इस तरह का साहसिक और जीवंत प्रदर्शन बहुत कम देखने को मिलता है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई बाज़ीगर ग्रुप के करतबों को ध्यान से देख रहा है, कई लोग अपने मोबाइल कैमरों में इन पलों को कैद करते नजर आए, ताकि इस यादगार अनुभव को हमेशा संजोकर रखा जा सके, बाज़ीगर ग्रुप के मुखिया वकील सिंह ने बताया कि वे करीब दस साल बाद शिल्पग्राम महोत्सव में प्रस्तुति देने आए हैं, उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम हमेशा से लोक कला और पारंपरिक मनोरंजन का बड़ा मंच रहा है, और यहां आकर प्रदर्शन करना उनके लिए गर्व की बात है, लंबे समय बाद वापसी पर दर्शकों का प्यार और उत्साह देखकर पूरा समूह बेहद खुश है, 

इस ग्रुप में मुखिया वकील सिंह के साथ मिठू सिंह, वरिंदर सिंह, अंग्रेज़ सिंह, छिड़ा सिंह, खारा सिंह, परमिंदर सिंह और बख्शीश सिंह शामिल हैं, सभी सदस्य वर्षों से साथ मिलकर अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उनके स्टंट्स में बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है, उनका कहना है कि हर करतब के पीछे कड़ी मेहनत, अनुशासन और एक-दूसरे पर भरोसा होता है,शिल्पग्राम उत्सव में बाज़ीगर ग्रुप का यह प्रदर्शन लोक मनोरंजन की उस परंपरा को जीवित रखता है, जिसमें साहस, कला और कौशल का अद्भुत मेल होता है, ऐसे आयोजनों से न केवल कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि दर्शकों को भी कुछ नया और रोमांचक देखने का अवसर प्राप्त होता है,