जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 27 सितंबर 2024, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा और आपको लाभ होगा. किसी बड़े अधिकारी से अनबन हो सकती है. आपको विवाद से दूर रहने की सलाह है. क्रोध से बचें. नए संबंधों से भाग्य चमकेगा. सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
वृष राशि
वृष राशि वालों का भाग्य साथ देगा और आप यदि व्यापारी हैं तो आज अनावश्यक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. सरकारी लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों के गुस्से का शिकार बनना पड़ सकता है. शाम को आपको कहीं से रुका पैसा मिल सकता है. नई योजना की तरफ ध्यान दें, अचानक लाभ हो सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को आज लाभ होगा और आपको दिन के उत्तरार्द्ध में लाभ होगा. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो जाएंगे और आपको कहीं से बेहतर प्रस्ताव मिल सकते हैं. रात्रि का समय मित्रों के साथ बीतेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों का दिन आज खुशनुमा बीतेगा और आप परिवार के लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. विरोधियों से बात करने में संभलकर बात करें. सफलता आपके कदम चूमेगी. आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने में कामयाब होंगे और आपको धन लाभ भी होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों का का काम में मन लगेगा और आज आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी. धन के मामले में लाभ होगा और आज जहां भी निवेश करेंगे वहां से आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा. नई उपलब्धियां मिल सकती हैं और आपको धन के मामले में आज कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी अनजान व्यक्ति से आज लेनदेन न करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों का भाग्य साथ दे रहा है और आज का दिन आपके लिए सफलता वाला होगा. स्वजनों से सुख मिलेगा और आपके धन में वृद्धि होगी. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. क्रोध पर काबू रखें. आर्थिक मामलों में आज का दिन संपत्ति प्रदान करने वाला रहेगा. सूर्यास्त के समय अचानक लाभ होने के योग हैं.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए लाभ का दिन है और आज आपके पद व अधिकार में वृद्धि होगी. समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे. मानसिक अशांति रहेगी. दूर- समीप का यात्रा में जा सकते हैं. व्यवसायिक शैथिल्या से मन नहीं लगेगा और कुछ करने का मन नहीं होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं और आपकी योजनाएं सफल होंगी. परिवार के लोगों के साथ कहीं जाने की योजना बन सकती है. अधिकारीवर्ग से अच्छा सामंजस्य रहेगा. किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ होने की उम्मीद है. निराशाजनक विचारों से बचें और अपने काम पर फोकस करें. संतान के करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि
धनु राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है और आज आपको कहीं से कोई काम की जानकारी मिल सकती है. कहीं से रुका धन अचानक से आपको मिल सकता है. आज आपका विश्वास धर्म एवं आध्यात्म में बढ़ेगा. रोजमर्रा के काम में लापरवाही न करें. नए संपर्कों से आपको लाभ होगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आर्थिक मामलों में लाभ होगा और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. किसी मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद हो सकते हैं. पराक्रम में वृद्धि होगी और आपका मनोबल बढ़ेगा. दिन के उत्तरार्द्ध में अचानक से आपको लाभ होगा. अतिथियों के आगमन से व्यय बढ़ेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए लाभ का दिन है और आज आपको ग्रहों की शुभ दशा से लाभ होगा. आज धन के मामले में लाभ होगा और आपको कारोबार में मुनाफा प्राप्त होगा. वाहन, भूमि खरीदने, स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. प्रिय वस्तु खरीदी जा सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज लाभ का दिन है और आज आपके कोष में वृद्धि होगी. धन लाभ का दिन है और आज आपकी योजनाएं सफल होंगी. आज का दिन संतान से जुड़ी समस्याओं को हल करने में बीतेग और परिवार के लोगों से आपको लाभ होगा. किसी प्रतियोगिता में कम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है. किसी खास उपलब्धि से भी आपका मन प्रसन्न होगा. मौसम परिवर्तन से आपको इस वक्त संभलकर चलने की जरूरत है.