जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी स्कूलों में गोधरा कांड नहीं पढ़ाया जाएगा. सरकार ने गोधरा कांड के जिक्र वाली किताब वापस ले ली है.
सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने किताब लिखी थी. इस पाठ में लिखा था गोधरा कांड में ट्रेन जलाने की आतंकी साजिश थी. शिक्षा मंत्री के निर्देश पर किताबों को वापस मंगवाया है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) October 31, 2024
सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने गोधरा कांड के जिक्र वाली किताब ली वापस....#RajasthanWithFirstIndia @madandilawar @rajeduofficial pic.twitter.com/Bi4A7kjGZY