जयपुर: चौमूं प्रकरण को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए है.. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में तुष्टिकरण की बू आ रही है.
न्याय की जगह राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है. यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग या दल से जुड़ा हो. मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस जहां भी कोई घटना होती है, वहां राजनीति खोजने का प्रयास करती है.
कांग्रेस का इतिहास समाज को जोड़ने का नहीं, बल्कि समाज को भड़काने और विभाजित करने का रहा है. इसी प्रवृत्ति के कारण प्रदेश में असंतोष और तनाव की स्थिति पैदा होती है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए काम करती रही है.
भले ही उसके द्वारा किए गए कृत्य अपराध की श्रेणी में क्यों न आते हों. इस तरह की नीति समाज में दूरियां पैदा करती है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति स्पष्ट है- जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी पद या पहचान से जुड़ा हो.