मदन राठौड़ बोले - गहलोत साहब को भय सता रहा, उनकी पार्टी के सीनियर का लगाव दूसरे नेता के प्रति नजर आ रहा

मदन राठौड़ बोले - गहलोत साहब को भय सता रहा, उनकी पार्टी के सीनियर का लगाव दूसरे नेता के प्रति नजर आ रहा

जयपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगी. इससे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पैदा होगा. गुरुओं का सम्मान हमारी परंपरा है. मठ, मंदिरों, आश्रमों पर हमारे कार्यकर्ता जाएंगे. गुरु संत महात्माओं का सम्मान किया जाएगा.

अशोक गहलोत के बयानों पर किया पलटवार:
अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि लगता है गहलोत जी की जमीन खिसकने वाली है. इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. अंत्योदय हमारा लक्ष्य है. गरीब तक भी सारी सुविधा पहुंचे ये लक्ष्य है. गहलोत साहब को भय सता रहा है. उनकी पार्टी के सीनियर का लगाव दूसरे नेता के प्रति नजर आ रहा है. इसलिए ऐसा बयान देकर वे अपनी प्रासंगिकता बताने की कोशिश करते हैं.

अधिकारी के डंडे में बीजेपी का झंडा लगा है:
मदन राठौड़ ने घोड़े की लगाम से तुलना करते हुए जिक्र किया कि अधिकारी अधिकारी होता है. अधिकारी के डंडे में बीजेपी का झंडा लगा है. अधिकारी से काम कैसे कराया जाता है, ये हमें आता है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर जताया शोक:
मदन राठौड़ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो मेरे पाली जिले के निवासी रहे हैं. जीवनंद कला के निवासी थे. वहां के सरपंच भी रहे. अश्विनी जी का अपने पिताजी से बेहद लगाव था. ईश्वर से प्रार्थना है अश्विनी वैष्णव जी के परिवार को सांत्वना प्रदान करे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुःख व्यक्त किया है. उनका मेरे पास फोन आया था.