Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, आज 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, आज 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

प्रयागराजः प्रयागराज महाकुंभ में आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान जारी है. महाकुंभ में संतों-महंतों समेत अखाड़ों का अमृत स्नान जारी है. ऐसे में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है. आज तीसरे अमृत स्नान में 4 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद  है. अब तक महाकुंभ में 35 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके है. 

अमृत स्नान के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. आज प्रयागराज और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद है. देशभर से श्रद्धालुओं के वाहन शहर के बाहर पार्किंग पहुंच रहे है. महाकुंभ में VVIP पास रद्द है, निगरानी के लिए हैलिकॉप्टर तैनात किए है. 

घाटों, रेलवे स्टेशनों सहित कई जगहों पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई है. वहीं अलसुबह से ही सीएम योगी से लखनऊ वॉररूम में खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.