मुंबईः काम को जल्द और आसान बनाना अब एआई की मदद से संभव है. ना सिर्फ किस एक विषय पर बल्कि लगभग हर विषय और क्षेत्र में इसका प्रयास रंग ला रहा है. यही कारण है कि देश में दिन प्रतिदिन एआई का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब महाराष्ट्र में देश की पहली एआई यूनिवर्सिटी खुलेगी.
जिसको लेकर महाराष्ट्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि इसकी योजना बनाने और कार्यान्वयन के लिए टास्क फोर्स की गठित की गई है. यह यूनिवर्सिटी एआई अनुसंधान और विकास पर काम करेगी. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है.