मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर वोटिंग शुरू हुई. आज सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है. ऐसे में लोगों बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभा रहे है. बारामती के कटेवाडी इलाके में एनसीपी चीफ अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने वोट डाला है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.
आज काटेवाडीत या देशाचा एक जबाबदार नागरिक म्हणून कुटुंबियांसमवेत मतदानाचा हक्क बजावला. राज्यातील जनतेनं घराबाहेर पडून आपला मतदानाचा मूलभूत हक्क बजवावा, अमूल्य मत अचूक नेतृत्वाला द्यावे आणि लोकशाही आणखी बळकट करण्यात मोलाची भूमिका पार पाडावी, असं आवाहन आहे.#विजयी_भव_महाराष्ट्रवादी… pic.twitter.com/M7d8qqhzlZ
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 20, 2024
इसी कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार और राजकुमार राव ने वोट डाला. और लोगों से अधिक मतदान करने की भी अपील की. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान जरूर करना चाहिए. लोकतंत्र में मतदान कर्तव्य है. मैं सिर्फ मतदान करने के लिए उत्तराखंड से आया हूं.
बीजेपी 149 सीटों पर लड़ रही चुनावः
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. वहीं NCP (अजित गुट) 59 सीटों पर है. दूसरी तरफ MVA में शामिल कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना (UBT) 95 सीट और राकांपा (शरद ) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में BSP और AIMIM सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही है. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे है.
महाराष्ट्र में 4140 उम्मीदवार मैदान मेंः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 6 लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष मतदाता,4,69,96,279 महिला मतदाता शामिल है.
महायुति और विपक्षी MVA के बीच कड़ा मुकाबलाः
भाजपा नेतृत्व वाली महायुति और विपक्षी MVA के बीच कड़ा मुकाबला है. महायुति और MVA ने अपनी जमीन मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. ऐसे में महाराष्ट्र के कुछ सीटों पर रोमांचक टक्कर देखने मिलेगी. मुंबई की वर्ली से सीट से आदित्य ठाकरे और शिवसेना (शिंदे) के मिलिंद देवड़ा में टक्कर है. पवार परिवार का गढ़ बारामती में कड़ी टक्कर है. अजित पवार के खिलाफ शरद पवार के भतीजे युगेंद्र पवार मैदान में है. अजित पवार 1991 से लगातार सात बार इस सीट से विधायक हैं. बांद्रा ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी को सहानुभूति मिल सकती है. नागपुर साउथ वेस्ट से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार चौथी बार मैदान मेंहै. ठाणे के कोपरी-पाचपाखाडी एकनाथ शिंदे और केदार दिघे के बीच मुकाबला है.