नई दिल्ली : ब्राजील के साओ पॉलो में बड़ा विमान हादसा हुआ है. 62 यात्रियों को ले जा रहा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया है. इस हादसे में चालक दल के 4 सदस्य और 58 यात्रियों की मौत हो गई है.
प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. विमान एक मिनट में 17 हजार फीट नीचे गिरा. ब्राजील के समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे सिग्नल गायब हो गया था. विमान रिहायशी इलाकों में कई घरों से टकराकर गिरा. हालांकि रिहायशी इलाकों में कोई हताहत नहीं हुआ.
ब्राजील के साओ पॉलो में बड़ा विमान हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) August 10, 2024
62 यात्रियों को ले जा रहा पैसेंजर प्लेन क्रैश, हादसे में चालक दल के 4 सदस्य और 58 यात्रियों की मौत, प्लेन ने कास्कावेल...#FirstIndiaNews #BrazilPlaneCrash #Brazil pic.twitter.com/GW1b68wBVg