जयपुर : प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के 1700 पदों की प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षा की तिथि को एकबार फिर एक्सटेंड किया गया है. छह माह में ये दूसरा मौका है, जब MO भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है.
नए टाइमटेबल के हिसाब से अब चार अप्रैलके बजाय 27 अप्रैल को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. सुबह 11 से एक बजे तक एक पारी में एमओ भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. बतौर नोडल एजेंसी आरयूएचएस प्रशासन जल्द ही नई तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा.
विवि सूत्रों के मुताबिक अप्रेल के पहले वीक में सेन्ट्रल के कई एक्जाम प्रस्तावित है. ऐसी स्थिति में एकसाथ ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए एजेंसी को सेन्टर नहीं मिल रहे है. कुलपति प्रो प्रमोद येवले तक पहुंचा मामला,जिसके बाद परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है.