VIDEO: मिथुन मन्हास होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, 28 सितंबर को मुंबई में होगी BCCI की 94वीं AGM, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की 94वीं वार्षिक आम बैठक 28 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक में बोर्ड के शीर्ष पदों पर चुनाव होंगे, लेकिन बैठक से पहले ही इन पदों के लिए नाम तय किए जा चुके हैं. सबसे अहम नाम है – मिथुन मन्हास, जिन्हें सर्वसम्मति से BCCI का अगला अध्यक्ष चुना जाना तय है. 20 सितंबर को दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया गया. इसमें BCCI से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि मिथुन मन्हास को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं अन्य प्रमुख पदों के लिए भी नामों पर सहमति बनी. 

"भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर बदलाव की बयार. और इस बार बदलाव हुआ है क्रिकेट के सबसे बड़े बोर्ड में. जी हां, BCCI को मिल गया है अपना नया कप्तान! और वो नाम है – मिथुन मन्हास." "दिल्ली के पूर्व कप्तान, अनुभवी घरेलू क्रिकेटर और आईपीएल खिलाड़ी... अब बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे ताकतवर व्यक्ति यानि  BCCI के अध्यक्ष." वैसे तो 28 सितंबर को मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम में निर्विरोध निर्वाचन होगा और तब ही औपचारिक एलान किया जाएगा. लेकिन  20 सितंबर को दिल्ली में हुई एक बड़ी बैठक में BCCI के अगले अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनी और साथ ही तैयार कर दी गई बीसीसीआई की कर्णधारों की नई तस्वीर. AGM में जिन पदों पर चुनाव होना है, वे हैं – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष. लेकिन नामांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और इनमें  निर्विरोध चुनाव होना तय है.

“BCCI के नए चेहरे”
अध्यक्ष – मिथुन मन्हास
उपाध्यक्ष – राजीव शुक्ला
सचिव – देवजीत सैकिया
संयुक्त सचिव – प्रभतेज भाटिया
कोषाध्यक्ष – रघुराम भट्ट
IPL चेयरमैन – अरुण सिंह धूमल
एपेक्स काउंसिल सदस्य – जयदेव शाह

"चौंकाने वाली बात ये है कि मिथुन मन्हास पहले ऐसे अध्यक्ष होंगे जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन अनुभव में बिल्कुल पीछे नहीं!"

(मिथुन मन्हास का करियर)
157 फर्स्ट क्लास मैच
9,714 रन
दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले
गुजरात टाइटंस के सहायक कोच
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासक

(“BCCI में नया युग” टेक्स्ट के साथ)
"सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी जैसे दिग्गजों के बाद अब बारी है मिथुन मन्हास की.  मन्हास तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो बोर्ड प्रमुख बनने जा रहे हैं. यह सिर्फ एक नियुक्ति नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान से बोर्डरूम तक की एक प्रेरणादायक कहानी है. पूर्व खिलाड़ी को बोर्ड का नेतृत्व देना BCCI की नई प्राथमिकता बन चुकी है. अंतरराष्ट्रीय अनुभव भले न हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट और प्रशासनिक दक्षता उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है. अध्यक्ष की दौड़ में हरभजन सिंह व किरण मोरे भी थे, लेकिन सर्वसम्मति से मिथुन मन्हास को समर्थन मिला. अब देखना ये होगा कि मिथुन मन्हास मैदान के बाहर BCCI को कितनी मजबूती से लीड करते हैं. 28 सितंबर को AGM में होगी औपचारिक घोषणा, और उसी दिन दुबई में खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल. यानि क्रिकेट के लिए वो दिन होगा डबल धमाका का!