जयपुर : राजस्थान में मानसून अब कमजोर हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से 4 दिन तेज बरसात का अलर्ट नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम के कमजोर होने से मानसून पर ब्रेक लगेगा.
पूर्वी स्थान के कुछ इलाकों में आज छुटपुट बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि जयपुर में कल रातभर से आज अलसुबह तक रिमझिम बारिश हुई.
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर के साथ सीकर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा के एरिया में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई.